मझौली: मझौली ब्लॉक के मड़वास तहसील में न्यायालय के आदेश पर राजस्व पुलिस टीम ने नदहा पंचायत में मकान गिराया
Majhauli, Sidhi | Oct 18, 2025 सीधी जिले के मझौली ब्लॉक के मडवास तहसील अंतर्गत न्यायालय के आदेश के बाद राजस्व पुलिस की संयुक्त टीम ने किया पालन अतिक्रमण किए हुए मकान को न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस बल एवं राजस्व की टीम की मौजूदगी में गिराया गया 18 तारीख शनिवार के दिन 3: बजे की है घटना