पाली: शहर के लखोटिया उद्यान स्थित छठ घाट पर उगते सूरज को अर्थ के साथ संपन्न हुआ चार दिवसीय छठ महापूजा महोत्सव
Pali, Pali | Oct 28, 2025 बिहार समाज की ओर से शहर में छठ माई की पूजा को लेकर आयोजित किये जा रहे चार दिवसीय महोत्सव का समापन मंगलवार की प्रातः लखोटिया उद्यान के छठ घाट पर उगते सूरज को अर्थ के साथ संपन्न हो गया । इस मौके पर बड़ी संख्या में बिहार समाज के महिला पुरुष यहां पूजा अर्चना के लिए प्रातः 5:30 से ही पहुंचना प्रारंभ हो गए थे। यहां पर पुलिस की ओर से सुरक्षा के भी बंदोबस्त किए गए ।