भीलवाड़ा: गर्मी के मौसम में भीलवाड़ा के तापमान में बढ़ोतरी संभव, जिला कलेक्टर के निर्देशों के बाद स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट
सीएमएचओ डॉ सी.पी. गोस्वामी ने बताया कि ग्रीष्म लहर से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों में सामान्यतः पानी की कमी, गर्मी से होने वाली ऐंठन तथा थकावट और लू लगना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया की लक्षण दिखने या दस्त होने पर सावधानी बरतें, लू लगने पर ओआरएस घोल पीयें और शिशु को ओ.आर.एस. घोल निर्धारित अंतराल में पिलाते रहें, दस्त रोकथाम के लिए जिंक दवा उपलब्ध है