कासगंज: कासगंज न्यायालय ने गैंगस्टर एक्ट के 5 आरोपियों को सुनाई सजा, लगाया जुर्माना
कासगंज न्यायालय ने सभी आरोपियों को दोषसिद्ध करते हुए गैंगस्टर एक्ट में 7 वर्ष 1माह 1 दिन के साधारण कारावास की सजा सुनाई है। और आरोपियों पर 5-5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जिन आरोपियों को गैंगस्टर एक्ट के आरोप में सजा सुनाई है। उनके नाम बलवन्त, लीलाधर, सतीश, 4.अजब सिंह, विजय सिंह निवासी नगला चकरा के रहने वाले है। जानकारी गुरुवार शाम 6 बजे मिली।