अटरू: अटरू में आयोजित शिविर में स्काउट गाइड के नियम और अनुशासन सिखाए गए
Atru, Baran | Nov 9, 2025 स्काउट गाइड संगठन है अनुशासन की पाठशाला- परमेश्वरी राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय बारां द्वारा राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार राज्य संगठन आयुक्त पूरण सिंह शेखावत , सहायक राज्य संगठन आयुक्त दिलीप माथुर एवं जिला संगठन आयुक्त स्काउट प्रदीप चिलोड़ा के निर्देशन में कमला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान ,स्थानीय संघ अटरू में आयोजित हुआ।