हुज़ूर: गौतम नगर में कारोबारी को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार
Huzur, Bhopal | Oct 30, 2025 भोपाल के गौतम नगर इलाके में बदमाश ने कारोबारी सादिक खान को गोली मार दी। आरोपी सलमान उर्फ नशा डेंजर चार दिन से उनकी रेकी कर रहा था। कुछ दिन पहले कारोबारी ने उसे घर के पास खड़े होने से रोका था, जिससे वह नाराज था। बुधवार देर रात आरोपी ने सादिक पर कट्टे से फायर किया और एक युवक को पीटा। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है|