टोंक: बरौनी थाना पुलिस ने गांव मंडावर में की कार्रवाई, अवैध बजरी से भरा डंपर किया ज़ब्त, चालक गिरफ्तार, माफिया में मचा हड़कंप
अवैध खनन परिवहन को लेकर बरौनी पुलिस ने गश्त के दौरान गांव मंडावर से कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरा एक डंपर जप्त किया गया है। इस दौरान बजरी माफिया में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बताया कि गांव मंडावर से अवैध बजरी से भरे डंपर को जप्त कर चालक बुधीराम पुत्र लादूराम निवासी घास को गिरफ्तार कर अवैध खनन सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है।