जैसलमेर: दिव्यांग पत्नी के तबादले को लेकर जैसलमेर से निकला दिव्यांग पति, बोला- 4 दिन से जयपुर में फंसा, नहीं हुई CM से मुलाकात
रविवार की दोपहर करीब 2:10 पर दिव्यांग अनुरागने मीडिया के साथ वीडियो सजा कर बताया कि वह अपनी दिव्यांग पत्नी जो की बांसवाड़ा में तृतीय श्रेणी शिक्षक पद पर कार्यरत है सरकार ने तृतीय श्रेणी शिक्षक तबादले पर रोक लगा रखी है ऐसे में वह स्वयं दिव्यांग है उसकी पत्नी भी दिव्यांग है घर के अंदर माता-पिता व्रत है बच्चे छोटे-छोटे हैं जिससे भारी समस्याओं का सामना हो रहा है