पुलिस ने सोमवार को दोपहर तीन बजे प्रेस नोट जारी कर बताया कि मुंगावली थाना पुलिस ने 15 वर्षीय लापता नाबालिग बालिका को खरगोन से दस्तयाब किया है। यह अभियान पुलिस अधीक्षक अशोकनगर राजीव कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। नाबालिग के गुम होने की रिपोर्ट 9 सितंबर को दर्ज की गई थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने साइबर सैल की मदद से लगातार तलाश जारी रखी।