गौरीगंज: अमेठी जिले के 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में कुल 2373 मरीजों का हुआ उपचार
अमेठी जिले के तीस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आज 28 सितम्बर रविवार की सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिले के अमेठी क्षेत्र के गोसाईगंज, वविशेश्वरगंज,सहित तीस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित आरोग्य मेले में 2373 मरीज पहुंचे जिसमें पुरुष 1044 ,महिला 1276,और बच्चे 437 और ,संदर्भित मरीजों की संख्या 23 रही।