चांडिल: चांडिल डेम नौका विहार परिसर में चांडिल बांध विस्थापित मत्स्य जीवि स्वावलंबन सहकारी समिति की हुई बैठक
चांडिल डेम नौका विहार परिसर में रविवार दोपहर 3 बजे चांडिल बांध विस्थापित मत्स्य जीवि स्वावलंबन सहकारी समिति का बैठक हुई।बैठक में चांडिल जलाशय में मत्स्य पालन पर विचार विमर्श किया गया।जिला मत्स्य पदाधिकारी मनमानी ढंग से मत्स्य पालन योजना का कार्य गैर विस्थापित से कराया गया है।जिसके विरोध में समिति का प्रतिनिधि उपायुक्त से मिलेंगे और स्थिति का अवगत कराया।