डुमरिया: बीस सूत्री अध्यक्ष भगत बास्के की माताजी के श्राद्धकर्म में झामुमो नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
डुमरिया में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष एवं बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष भगत बास्के की माताजी का कुछ दिन पूर्व स्वर्गवास हो गया था। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई थी। आज उनके आवास पर आयोजित श्राद्धकर्म में झामुमो के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए।