गुमला: सदर अस्पताल शिविर में DTO ने कहा, घायल की मदद करने वाले 'राह-वीर' को मिलेगा ₹25,000 तक का इनाम
जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) द्वारा एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद के लिए आमजनों को प्रोत्साहित करना और उन्हें सरकारी मुआवजा योजनाओं की तकनीकी व कानूनी बारीकियों से अवगत कराना था।सरकार 'राह-वीर' योजना चला रही है।सम्मान राशि: दुर्घटना के "गोल्डन ऑवर" (हादसे का पहला घंटा) में घायल को पहुँचाने वाले होंगे।