मानिकपुर: इंदिरानगर मानिकपुर में न्यायालय में विचाराधीन मामले में पत्नी को धमकाने पहुंचे पति पर पुलिस ने की कार्रवाई
मानिकपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर वार्ड में पति छोटू पुत्र देशराज का उसकी पत्नी रवीना के साथ न्यायालय में पारिवारिक वाद दायर है,जिसका अब तक फैसला नहीं आया है,मामले से नाराज पति छोटू द्वारा पत्नी के घर पहुंच कर उंसे धमकाने की कोशिश की गई,पीड़िता रवीना की लिखी शिकायत के बाद आरोपी छोटू पर पुलिस ने शनिवार दोपहर 3 बजे धारा170,126,135 BNSकी विधिक कार्रवाई की है।