देवास: देवास बाईपास पर आरटीओ ने बिना ट्रेड के संचालित पीयूसी वैन को किया ज़ब्त
Dewas, Dewas | Nov 18, 2025 बिना ट्रेड के संचालित पीयूसी वैन को आरटीओ ने किया जप्त, 07 वाहनों में प्रदूषण सर्टिफिकेट न होने पर 33 हजार रूपये का चालान किया। कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार जिले में परिवहन विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।