खरसिया: बिंजकोट में पुलिस ने की करारी कार्रवाई, 15 लीटर महुआ शराब जब्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार
महिला समूह की सूचना पर भूपदेवपुर पुलिस ने बिंजकोट निवासी शीतल कुम्हार के घर छापा मारकर 15 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की और तीन बोरी लाहन नष्ट किया। आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया। महिला समूह की सक्रिय भागीदारी ने गांव में संदेश दिया कि अब अवैध शराब कारोबार बर्दाश्त नहीं होगा।