रक्सौल: भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र से हरपुर पुलिस ने एक हवाला कारोबारी को नेपाली आठ लाख रुपये के साथ किया गिरफ्तार
भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में हवाला कारोबार पर शिकंजा कसते हुए हरपुर थाना पुलिस ने रविवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आठ लाख नेपाली रुपये के साथ एक हवाला कारोबारी को गिरफ्तार किया है। हरपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार को खुफिया सूचना मिली थी कि भारत-नेपाल सीमा से बड़े पैमाने पर हवाला के माध्यम से नकदी की तस्करी की जा रही है।