चकिया पिपरा: पिपरा थाना में शीर्षकाण्ड धोखाधड़ी व आर्म्स एक्ट के अपराधियों की गुंडा परेड के बाद बंधपत्र भरवाया गया
पूर्वी चम्पारण मोतिहारी जिले के पिपरा थाना में शीर्षकाण्ड धोखाधड़ी व आर्म्स एक्ट के अपराधियों की थाना पर गुंडा परेड के बाद बंधपत्र भरवाया गया। जानकारी पुलिस के द्वारा सोमवार दोपहर करीब 03:14 बजे दिया गया।