मधेपुरा: मधेपुरा में अर्द्धसैनिक बलों के साथ समन्वय बैठक, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर हुई समीक्षा
मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में बुधवार को दोपहर 12 बजे बिहार विधानसभा चुनाव के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक की संयुक्त अध्यक्षता जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने की। बैठक में जिले में तैनात BSF एवं CRPF की कंपनियों के पदाधिकारी मौजूद रहे।