नवाबगंज: बाराबंकी में स्वच्छ भारत मिशन के अधूरे शौचालय, दूसरी किस्त न मिलने से ग्रामीण खुले में शौच करने को मजबूर
बाराबंकी जनपद के मसौली क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए कई शौचालय अधूरे पड़े हैं। दूसरी किस्त जारी न होने के कारण तिलपुरा, नहामऊ, राजापुर और बेरिया समेत कई गांवों के ग्रामीण खुले में शौच जाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों को लगभग चार महीने पहले शौचालय निर्माण के लिए पहली किस्त के तौर पर 6000 रुपये जारी किए गए थे।