इंदौर: भंवरकुआ क्षेत्र: आपसी रंजिश में युवक पर चाकू से हमला, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
Indore, Indore | Oct 10, 2025 यहां से एक युवक को उपचार घायल अस्पताल में हेतु एमवाय ले जाया गया। घायल का नाम विक्रम है जिस पर आपसी रंजिश के चलते सार्थक मिश्रा उर्फ सोनू ने हमला किया था ।हमलावर कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटा था ।बताया जा रहा है कि घायल विक्रम के दोस्त के अंकित का आरोपी सार्थक से विवाद हुआ था जिसके चलते ये हमला किया गया है मामले में पुलिस ने घायल की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आ