शिवपुरी नगर: ग्वालियर पुलिस ने अवैध शराब के साथ पकड़ी शिवपुरी की 108 जननी एंबुलेंस, जिला कोऑर्डिनेटर ने कही कार्यवाही की बात
ग्वालियर जिले के डवरा क्षेत्र के बेलगड़ा थाना पुलिस ने शिवपुरी के मगरौनी के स्वास्थ्य केंद्र की 108 जननी एबुलेंस को शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा हैं। 108 एम्बुलेंस में अवैध रूप से शराब को भरकर ले जाया जा रहा था। इस मामले में शिवपुरी के 108 एम्बुलेंस के जिला कोर्डिनेटर सुभम मिश्रा ने बताया ने कार्रवाई की बात कही है।