सरीला: चिकासी थाना के टोला खँगारन गाँव में दबंगों ने लेखपाल द्वारा किसान के खेत में लगाए गए पत्थरों को उखाड़ा, मुकदमा दर्ज
हमीरपुर जनपद में चिकासी थाना क्षेत्र के टोला खँगारन गांव में दबंगों ने लेखपाल के द्वारा किस के खेत में लगाए गए पत्थरों को उखाड़ कर फेंक दिया। जिसके बाद पीड़ित किसान ने चिकासी थाने में लिखित तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।