हर्रैया: हर्रैया थाना क्षेत्र के बेहरा में मनरेगा का वीडियो बनाना युवक को पड़ा भारी, प्रधान पर पिटाई का आरोप
Harraiya, Basti | Jun 11, 2025 बस्ती जिले के हरैया थाना क्षेत्र के बेहरा गांव में मनरेगा का वीडियो बनाना एक युवक को भारी पड़ गया ।युवक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है ।युवक ने बताया कि वीडियो बनाने के कारण उसकी ग्राम प्रधान व अन्य लोगों ने जमकर पिटाई कर दी ।पुलिस मामले में उचित कार्रवाई नहीं कर रही है।