पिंडवाड़ा: पिंडवाड़ा राजकीय महाविद्यालय का झाडोली में विधि विधान के साथ भूमि पूजन संपन्न, विधायक व कई अधिकारी रहे उपस्थित
पिंडवाड़ा राजकीय महाविद्यालय का झाडोली में विधि विधान से हुआ भूमि पूजन संपन्न पिंडवाड़ा आबू विधायक समाराम गरासिया, पिंडवाड़ा प्रधान नितिन बंसल, एसडीम नरेंद्र जांगिड़, डीएसपी भवरलाल चौधरी सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि रहे मौजूद पिछले 8 सालों से महाविद्यालय को लेकर चलना था विवाद वही जनपुर के ग्रामीण लगातार झाडोली में महाविद्यालय बनाने को लेकर कर रहे थे विरोध क