नौडीहा बाज़ार: ललगड़ा पंचायत के कुहकुह कलां में मोबाइल गुम होने पर एक घर में बढ़ा विवाद
प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत ललगडा पंचायत के कुहकुह कला में मोबाइल गुम होने के बाद अपने ही परिवार के लोगों के साथ विवाद बढ़कर मारपीट होने का प्रकाश में आया है। बताया गया कि सुनीता देवी का मोबाइल घर से गुम हो गया तो सुनिता के द्वारा देवी-देवता उठाने की बात कहने लगी उसके बाद जिसने मोबाइल लिया था वह भय से मोबाइल दे दिया। सुनीता देवी का दो दरवाजा था तो चोरी होने के