बटियागढ़: रोंसरा गांव में युवक से मारपीट, पीड़ित ने गांव के लोगों पर लगाया आरोप, हटा थाना में रिपोर्ट दर्ज
बटियागढ ब्लाक के रोंसरा गांव में युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, घटना के बाद घायल अस्पताल पँहुचा और इलाज कराने के बाद हटा थाना पुलिस पंहुचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई पीड़ित ने गांव के ही लोगो पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। मामले में आज सोमवार शाम 6 बजे हटा थाना प्रभारी ने बताया कि फरियादी की रिपोर्ट बयानों के बाद सभी नामजद लोगो पर BNS की धाराओं में