टीकमगढ़ में अचानक मौसम बदलने से किसने की जनता बढ़ती नजर आई है लगातार बारिश के कारण रवि फसलों की बुवाई भी प्रभावित हुई है। जिले में साल अब तक 55.7 इंच बारिश दर्ज की गई है।किसानों ने बताया कि खरीफ की फसल पहली बारिश से प्रभावित हुई थी।उन्होंने चिंता जताई है। कि यदि मौसम अब साफ नहीं हुआ तो रवि फसलों पर भी संकट गहरा सकता है।