कोंडागांव: उप स्वास्थ्य केंद्र पलारी में बीसीजी का टीका लगने के 1 दिन बाद 25 दिन के दूधमुहे बच्चे की हुई मौत
कोंडागांव जिले के ग्राम पंचायत पलारी के उप स्वास्थ्य केंद्र में 25 दिन के दुधमुंहे बच्चे को BCG का टीका लगने के एक दिन बाद शनिवार की रात को मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार BCG का टीका लगाने के बाद हल्का खासी हुआ और तबियत ख़राब हुई, टिका लगाने से पहले बच्चों के स्वास्थ्य ठीक था।बच्चे का जन्म इसी अस्पताल में 16 जुलाई को सामान्य प्रसव से हुआ था।