म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत आरंगपानी के छितवाटोला में 15 ग्राम स्वराज्य सभा के अध्यक्षों, मंत्रियों और ग्रामीण अगुवाओं के लिए दो दिवसीय नेतृत्व विकास और संगठन मजबूती प्रशिक्षण का उद्घाटन किया गया। इसका उद्घाटन ग्रामीण अगुवा हरि प्रसाद सलबंदी और राम नवाज ने किया।