ऊन: चौसाना में घर में घुसकर गर्भवती महिला समेत परिवार के साथ मारपीट का आरोप, 4 लोगों पर दर्ज हुआ केस
रविवार की शाम 5 बजे मिली जानकारी के मुताबिक झिंझाना थाना क्षेत्र के चौसाना निवासी ग्रामीण सोनू ने गांव के ही रोहताश, शिब्बू, रूकमेश और दीपक पर घर में घुसकर परिवार पर लाठी—डंडों से हमला करने और गर्भवती महिला को भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगाया है। झिंझाना थाना पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।