हज़ारीबाग: अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का बड़ा अभियान, सड़कों से हटाए गए अवैध ठेले और दुकानें
हजारीबाग शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में नगर निगम ने शनिवार को तीन बजे एक सघन अभियान चलाया। नगर आयुक्त की अगुवाई में नगर निगम की टीम ने शहर के जिला परिषद चौक से डीडीसी आवास तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से लगे ठेले, खोमचे, दुकानें और निर्माण ढांचे हटाए गए।