बिक्रम: रानीतलाब थाना क्षेत्र में पुलिस ने बालू घाटों पर छापेमारी कर एक अवैध ट्रैक्टर और हाईवा किया ज़ब्त
Bikram, Patna | Oct 8, 2025 पालीगंज अनुमंडल के रानीतालाब थाना कि पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर थाना क्षेत्र के विभिन्न बालु घाट पर छापेमारी कर एकअवैध ओवर लोड ट्रैक्टर और एक हाईवा को जप्त कर उसपर प्राथमिकी दर्ज कर आगे कि कार्रवाई में जुटी हुई है।