सारठ चौक पर शनिवार रात 10 बजे तक कार्टून जलाकर अलाव तापते फुटपाती दुकानदारों ने अंचल प्रशासन से अलाव जलवाने की मांग की है। ख़गेसर मंडल, मुन्ना साह, मंटू दे, सेन्टुली झा, कमल रूज आदि ने बताया कि वे लोग रात 10 बजे तक फुटपात पर दुकान लगाकर रहते हैं। वहीं CO केसीएस मुंडा ने कहा कि सोमवार से चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।