बेरला: बेरला पुलिस ने जुआ सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सोढ से एक आरोपी को गिरफ्तार किया, ₹1850 एवं सट्टा पट्टी पेन जब्त
Berla, Bemetara | Oct 13, 2025 बेमेतरा जिला के बेरला थाना पुलिस ने जुआ सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए ग्राम सोम से आरोपी भागवत दास पिता जागेश्वर कुर्रे उम्र 26 साल निवासी सोढ थाना बेरला जिला बेमेतरा के विरुद्ध धारा 6 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी के पास से कुल जुमला नगदी रकम 1850 रुपए एवं सट्टा पट्टी पेन जब तक की गई है।