ग्वालियर गिर्द: चाचा की शिकायत भतीजे को पड़ी भारी, जानलेवा हमला सीसीटीवी में कैद
ग्वालियर में चाचा की करतूत उजागर करना भतीजे को भारी पड़ गया… अवैध खदान की शिकायत करने वाले युवक पर चाचा ने बेटे और साथियों के साथ मिलकर सरेआम हमला कर दिया… CCTV फुटेज ने इस सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश कर दिया है।