निवाई: झिलाय रोड़ स्थित खाद बीज की दुकानों का निरीक्षण कृषि विभाग जयपुर के निदेशक ने किया
Niwai, Tonk | Nov 30, 2025 रविवार दोपहर करीब 3 बजे क्षेत्र में लगातार हो रही खाद की कालाबाजारी को लेकर कृषि अधिकारी पहुंचे निवाई कृषि निदेशक जयपुर कल्याण मल व सहायक निदेशक सांवरमल ने खाद बीज दुकानों का किया निरीक्षण इस दौरान कल्याणमल ने खाद्य बिज की दुकानों के निरीक्षण के दौरान दुकानों में रखे हुए फसलों में काम आने वाली कीटनाशक दवाइयां की जांच की। किसानों से बातचीत की