लहरपुर: लहरपुर में परिवहन विभाग की विशेष कृपा से क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से अवैध रूप से प्राइवेट बसों का संचालन हो रहा है
लहरपुर, अकबरपुर, महादेव अटरा,आदि जगहों से लखनऊ, दिल्ली जैसे शहरों में अवैध रूप से संचालित प्राइवेट डग्गामार मार बसों पर सीतापुर एआरटीओ आखिर क्यों है मेहरबान, कार्यवाही की बात अगर होती है तो केवल ई रिक्शा संचालकों तक ही कार्यवाही सीमित क्यों हो जाती है, केसरी गंज लहरपुर से हरियाणा, पानीपत, ग्रेटर नोएडा, लखनऊ, दिल्ली जाने वाली बसों पर परिवहन विभाग मेहरबान है।