बहेड़ी: देवरनियाँ के शाहबाद निवासी युवक की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और सास के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
देवरनिया के शाहबाद वार्ड नंबर एक के रहने वाले गोपाल ल ने अपनी सास और पत्नी से तंग आकर बीते रोज दस नवंबर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था जिसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी इस मामले में परिजनों द्वारा देवरनिया पुलिस को आज तहरीर दी गई जिसपर पुलिस ने11 नवंबर दिन में गोपाल की पत्नी पूजा और सास चम्पा देवी निवासी सैंथल नवाबगंज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।