हल्द्वानी: हल्द्वानी में आरएफसी कुमाऊं चन्द्र सिंह मर्तोलिया ने कहा, धान खरीद को लेकर आ रही दिक्कतें जल्द दूर की जाएंगी
हल्द्वानी में आरएफसी कुमाऊं चन्द्र सिंह मर्तोलिया ने बताया धान खरीद को लेकर आ रही दिक्कतें जल्द दूर की जाएगी। उन्हानें जानकारी देते हुए बताया सितारगंज में धान खरीद केंद्र में कुछ दिक्कत आ रही है जिसके चलते किसानों के धान को नहीं खरीदा गया है इस मामले में किसानों और विभाग द्वारा बातचीत की जा रही है,आवक अधिक होने और धान खरीद का मूल्य की दिक्कतें जल्द दूर होगी।