सहजनवा: कोर्ट के आदेश पर सहजनवा थाने में विवाहिता और मायके वालों पर दर्ज हुआ मुकदमा: बच्चे की मौत और स्त्रीधन ले जाने का आरोप
गोरखपुर के सहजनवा में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष के चार सदस्यों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश के बाद की गई है। पीड़ित दुर्गेश चौहान ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी स्त्रीधन लेकर घर से चली गई और उनके बच्चे की कथित तौर पर हत्या कर दी गई।