आमला तहसील मे 4 जनवरी मे 5 बजे करीब आमला के क्षेत्रीय विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने आमला के वार्ड क्रमांक 5 मे निरिक्षण किया है.वार्ड वासी से मुलाक़ात की है।वार्डवासी ने आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे कों बिजली के ट्रांसफार्मर के आसपास फेंसिंग लगाने व सड़क बनाने कों समस्या बताई है। उन्होंने ने आमला सीएमओ से सड़क बनाने व बिजली कंपनी के अधिकारी कों फेंसिंग लगाने।