गुरुग्राम: पटौदी के एसडीएम का अतिक्रमण पर एक्शन, दुकानों के आगे बने चबूतरे हटाए
गुरुग्राम के हेलीमंडी स्थित पुरानी अनाज मंडी के बाजार से पटौदी के एसडीएम के दिशा निर्देश में दुकानों के आगे बने चबूतरे हटाए गए। वहीं पटौदी के बाजार से दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।