गुमला में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर गुमला प्रशासन की सख्ती लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी ने DAV स्कूल को जांच के दायरे में लिया। इस दौरान स्कूल बसों और निजी वाहनों में गंभीर अनियमितताएँ पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की गई। जिसमें एक विंगर वाहन जब्त किया गया और ₹43,000 का जुर्माना लगाया गया।