खंडवा नगर: विधायक कंचन तंवे ने सुपर सीडर को हरी झंडी दिखाई, कलेक्टर ऋषभ गुप्ता भी उपस्थित रहे
,ग्राम अमलपुरा के किसान पूनम शंकर पटेल और मनोहर पालीवाल ने अपने खेतों के लिए "सुपर सीडर" मशीन खरीदी है, जिससे उन्हें अब पराली जलाने से मुक्ति मिलेगी और पर्यावरण को होने वाले नुकसान पर रोक लगेगी। खंडवा की विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तन्वे ने शनिवार को कलेक्टर श्री ऋषव गुप की मौजूदगी में हरि झंडी देकर रवाना किया