करतला: पंतोरा अमलीभाटा बकसरा में खुलेआम अवैध गांजे की बिक्री, प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल
Kartala, Korba | Oct 19, 2025 पंतोरा अमलीभाटा बकसरा क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार खुलेआम फल-फूल रहा है। क्षेत्र में श्याम बाई नामक महिला द्वारा लंबे समय से गांजे की खुलेआम बिक्री की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में यह कोई नई बात नहीं है — अवैध धंधा काफी समय से जारी है, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।