हमीरपुर: म्यांमार में फंसे हमीरपुर के युवाओं के परिजनों ने अनुराग सिंह ठाकुर से वापस लाने की गुहार लगाई
म्यांमार में फंसे हमीरपुर के युवाओं के परिजनों ने शुक्रवार को करीव 1 बजे बताया कि चंडीगढ में किसी कंपनी ने युवक को इंटरव्यू लिया था और कहा था कि थाईलेंड में भेजा जाएगा लेकिन उन्होंने म्यांमार को भेज दिया है और अब कोई बातचीत नही हो पा रही है इसलिए सांसद अनुराग ठाकुर से बात की गई है ताकि जल्द सकुशल वह वापिस आ सके।