कतरीसराय में शिक्षक नेताओं ने कहा कि सरकार की नीति “फूट डालो और राज करो” वाली है, जिसके तहत नियोजित शिक्षकों को आपस में बांटने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि नियोजित शिक्षक शुरू से ही सक्षमता परीक्षा का विरोध करते आ रहे हैं और आज भी अपने उसी रुख पर कायम हैं।