खंडवा नगर: ₹7 हजार वेतन, ₹14 लाख का लोन! गेटकीपर ने निजी फाइनेंस कंपनी पर लगाया आरोप, एसपी को दिया ज्ञापन
खंडवा नगर निगम के गेटकीपर संतोष भोसले को सिर्फ 7 हजार वेतन पर निजी हिंदुजा फाइनेंस कंपनी ने 14 लाख का लोन दे दिया और 20,350 मासिक किस्त थोप दी। दो साल से उधार लेकर किस्त भरते-भरते हालात बिगड़े तो कंपनी कर्मचारियों पर धमकाने का आरोप लगाते हुए संतोष ने एसपी को ज्ञापन देकर जांच की मांग की। यह जानकारी सोमवार दोपहर 1 बजे के लगभग की है