रामपुर बघेलान: रामपुर बाघेलान में बी.के. मिश्रा ने एसडीएम का पदभार संभाला
रामपुर बाघेलान। बी.के. मिश्रा ने रामपुर बाघेलान के नए एसडीएम के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। मंगलवार को उन्होंने तहसील कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों-कर्मचारियों से औपचारिक परिचय प्राप्त किया और पदस्थापना की विधिवत प्रक्रिया पूरी की। बतौर एसडीएम रामपुर बाघेलान पदस्थ श्री आर. एन. खरे को राज्य शासन द्वारा निलंबित किए जाने के बाद यह नियुक्ति की गई है।